योगी सरकार के खिलाफ साज़िश बेनकाब,अलीगढ़ के श्यौराज जीवन का स्टिंग सामने आया
नई दिल्ली/अलीगढ़ : हाथरस कांड को लेकर अब तस्वीर साफ होती जा रही है। हाथरस को लेकर जातीय दंगा फैलाने के पुख्ता सबूत अब सामने आते जा रहे है। ऐसा ही एक स्टिंग अलीगढ़ में कांग्रेस के दलित नेता श्यौराज जीवन का सामने सा गया है। एक स्टिंग ऑपरेशन में हाथरस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मामले का राजनीतिकरण कर के हाथरस को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में दंगे भड़काने की साजिश थी, ऐसा पता चला है। ‘एक चैनल’ के इस स्टिंग में कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन दंगे की साजिश रचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इससे हाथरस केस में नया एंगल आने की सम्भावना है।
इस वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन वाल्मीकि कहते दिख रहे हैं, “दंगा तो कोई भी रोक नहीं पाएगा, जो स्थिति बनती जा रही है। वाल्मीकि समाज ही मार्शल कौम है। हमलोगों को आप गाँव में मार सकते हैं। बहुत काट दिए जाएँगे, बहुत मार दिए जाएँगे। शहर में हमलोग अच्छी-खासी तादाद में हैं। तैयारी पूरी है। इसके लिए हम पूरे तरीके से लगे हुए हैं।” उक्त नेता कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का करीबी है।