संभल से दिल्ली आकर चोरी किया ट्रक, गैंग में तीन गिरफ्तार
गोवंश तस्करी में करते थे वाहनों का प्रयोग
– अपराध संवाददाता
दिल्ली : दिल्ली में संभल गैंग को पकड़ने में उत्तरी दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिली है। सराय रोहिल्ला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गैंग में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उबैस उर्फ अनादिल, जमशेद व दानिश के तौर पर हुई जो मूलरुप से संभल यूपी के रहने वाले हैं। वे चोरी करने के लिए दिल्ली आते थे। इनकी निशानदेही पर संभल गैंग का भंडाफोड़ करने के बाद पीएस सराय रोहिल्ला की टीम द्वारा बरामद 11 चोरी के वाहन, जो ऑटोलिफ्टिंग के कई मामलों में शामिल थे। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और एक ट्रक, 2 कारें, 7 मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की। यह गैंग ट्रक चोरी करने के बाद उसका इस्तेमाल गौ तस्करी के लिए करता था।
डीसीपी उत्तरी दिल्ली एंटो अल्फोंस ने बताया 27 सितंबर को सराय रोहिल्ला इलाके से सामान से भरा एक ट्रक चोरी हुआ था। मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश होंडा सिटी कार से आए थे। यह कार दिल्ली निवासी उबैद के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। पुलिस उबैद के घर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। जानकारी मिली उबैद का भाई उबैस आपराधिक प्रवृति का है।
घटना वाले दिन वही कार लेकर गया था। पुलिस ने उबैश के बारे में जानकारी जुटा उसे संभल यूपी से पकड़ लिया। इसके बाद उसके दो साथियों जमेशद और मो. दानिश को गिरफ्तार कर लिया। इनका चौथी साथी सलीम मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पूछताछ में उबैश ने खुलासा किया चोरी के वाहन संभल और मुरादाबाद में ठिकाने लगाते थे। सलीम ट्रक चोरी कर उनको गौ तस्करी में इस्तेमाल करता था।