हाथरस गैंगरेप की हो सीबीआई जांच, दोषियों को मिले फांसी की सजा : आसिफ
नई दिल्ली: ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। कि हाथरस में एक दलित युवती के साथ जो क्रूरता पूर्वक गैंगरेप हुआ है और उसकी जीभ काटे जाने की और रीढ़ की हड्डी तोड़े जाने की चर्चा आम है। तो ऐसे में अब सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है। इसलिए अब इस केस की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कि उत्तर प्रदेश के अंदर बेटियों के साथ आज भी इस तरह की निर्भया जैसी वारदात हो रही है। उन्होंने कहा कि यह क्रूर घटना है । और इसकी किसी भी तरह पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हाथरस गैंगरेप की घटना हुई। और कल रात को उस पीड़ित युवती का शव पुलिस ने जला दिया उससे उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था से विश्वास लोगों का उठ गया है। लिहाजा अब इस केस की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए और उसमें पाए गए दोषी लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए आसिफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले आए दिन बुलंद हो रहे हैं । और योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम सिद्ध हो रही है।