आईपीएल में सट्टे का बाज़ार गर्म,गली मोहल्लों में भी लग रहे सट्टे,सट्टेबाजों ने बदला तरीका
नई दिल्ली : आईपीएल में सट्टे का बाज़ार जोरों पर चल रहा है। कोरोना काल में जहां खेल का आयोजन बिना पब्लिक के हो रहा है। तो वहीं अब सट्टेबाजों ने भी अपने तरीके बदल दीए है। हालाकि पुलिस फिर भी काफी प्रयास कर रही और उसे सफलता भी मिल रही है। लेकिन सट्टेबाज है कि उन्होंने अपने तरीके ही बदल दिए। सोशल मीडिया की आड़ में भी ये सट्टे का खेल अब चल रहा है। और पेमेंट लेन देन का काम ऑनलाइन। गली मोहल्लों में यह सट्टेबाजी कुछ लोग अन्य तरह की गतिविधि दिखाकर कर रहे है। काम उनका कुछ और है और खिला रहे है सट्टा। जबकि प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में भी सट्टेबाजी का साया कम नहीं हो रहा है। जहां कई मौकों पर क्रिकेट प्रेमियों को स्पॉट फिक्सिंग जैसा अनुभव हुआ, वहीं गली-मोहल्ले के सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही एक सट्टेबाजी रैकेट मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबले के दौरान सट्टा खेलाता हुआ गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच पर सट्टा लगाने वाले दो युवक गिरफ्तार किए हैं. पुलिस के मुताबिक, सट्टा लगाने वालों को गुरुग्राम के सेक्टर 107 से गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक सूटकेस, आठ मोबाइल फोन, एक नोटबुक, एक लैपटॉप और एक पैन ड्राइव जब्त की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले वीरेंद्र (27) और राकेश कौशिक (35) हैं.
जांच कर रही है गुरुग्राम पुलिस
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, विशेष सूचना के आधार पर, पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दोनों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. उन्होंने कहा, पुलिस ने गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है और जांच अभी जारी है।