जम्मू-कश्मीर को दिया पैकेज नाकाफी,सरकार दे बड़ा पैकेज : आसिफ
डल झील को विकसित कर रोजगार दे सरकार : आसिफ
युवाओं को नौकरी और बिजली बिल माफ करे सरकार : आसिफ
नई दिल्ली : सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए एक हज़ार 350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। जिसको लेकर ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने नाकाफी बताया है। आसिफ ने कहा है कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए एक हज़ार 350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। जिसमे सरकार का दावा हे की इससे आर्थिक समस्या झेल रहे बिजनेस समुदाय को राहत तो मिलेगी ही साथ ही राज्य में रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे। सरकार ने कारोबिरयों के साथ साथ आमजन को भी राहत देते हुए। एक साल तक बिजली और पानी के बिल में 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है. इसके साथ ही स्टैम्प ड्यूटी में 31 मार्च 2021 तक के लिए छूट दी गई है। लेकिन इस पैकेज से राज्य का कुछ खास भला होने वाला नहीं है। आसिफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भयंकर बेरोजगारी फैली है। युवा निराश हे पर्यटन उद्योग पूरी तरह से बर्बाद ही गया जिससे यहां के लोगों की जीविका जुड़ी थी। इस पर तो सरकार ने कुछ खास ध्यान दिया ही नहीं है। उन्होंने कहा कि असल में जरुरत वहां आतंकवाद और कोरोना के बाद बर्बाद ही चुकी डल झील को फिर से विकसित कर शिकारा चलाने वालो को रोजगार देने की और निराश और मुख्यधारा से भटक चुके युवा को नौकरी देने की है। जिससे वह लोग मुख्यधारा में वापिस सके।
आसिफ ने कहा कि असल में यह पैकेज ऊट के मुंह में जीरा जैसा है। इस पैकेज से राज्य का कुछ भी भला होने वाला नहीं है। इसके लिए सरकार को जम्मू-कश्मीर के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। जिसमे पर्यटन और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के रोजगार की ज्यादा बात हो।