त्रि नगर श्री ब्राह्मण सभा मनाएगी भगवान परशुराम भवन की सिल्वर जुबली
नई दिल्ली : त्रिनगर विधानसभा में भगवान परशुराम भवन का 25 वाँ स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस बात की जानकारी टाइगर कमांड को देते हुए। त्रि नगर श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान मोहनलाल गौड़ ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सरकार की दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। जिसमे सोशल डिस्टेंस सिंग और अन्य बातो को ध्यान में रखा जाएगा। सिर्फ ट्रस्ट के लोगो के साथ ही एक छोटी सी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस बात को लेकर आज ट्रस्ट की मीटिंग में यही महत्वूर्ण निर्णय लिए गए। इस अवसर पर सर्वश्री सुंदर लाल कौशिक, केसर शर्मा,दीपक जोशी,दुर्गा दत्त गौड़,ओमप्रकाश पाराशर,विपिन गौड़,रमेश चन्द शर्मा, बृजमोहन शर्मा,ओम प्रकाश पाईवाला,श्रीकांत भारद्वाज,रविन्द्र कौशिक, आशीष कौशिक,रोहित वशिष्ठ, सिदार्थ अग्निहोत्री,सुनील शर्मा सहित कई ट्रस्टी मौजूद रहे।