बिहार

बिहार अगर आत्मनिर्भर बन गया तो लाखों बेरोजगार क्यों :आसिफ

बिहार अगर आत्मनिर्भर बन गया तो लाखों बेरोजगार क्यों-आसिफ
भाजपा और जदयू के बहकावे में ना आएं बिहारवासी : आसिफ
बिजली सबको मिली तो हजारों गाँव में अंधेरा क्यों-आसिफ
मजदूर दूसरे राज्य जा रहे हैं ये कैसी आत्मनिर्भरता है-आसिफ
नई दिल्ली । आल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है कि भाजपा और नीतीश चुनाव जीतने के लिए झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी वीडियो में कहा गया है कि बिहारवासियों की समस्याएँ खत्म हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो वह इस प्रदेश को और क्या देने के लिए चुनाव के लिए ताल ठोक रहे हैं? आसिफ ने यह बताया कि भाजपा के वीडियो में कहा है कि पूरे प्रदेश बिजली आ गयी है। पेय जल का संकट खत्म हो गया है। और सड़के हर गाँव तक पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं वीडियो में दावा किया गया है कि स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में भरपूर कार्य हो चुके हैं। आसिफ ने कहा कि उनके इन दावों की पोल बिहार में लाखों लोगों की बेरोज़गारी, रोज़गार के तलाश में दूसरे राज्यों को जाते लोगों की सड़कों पर होने वाली मौतें, अस्पताल में बिना इलाज के दम तोड़ते लोग, सड़कें और परिवहन व्यवस्था न होने के चलते बिन इलाज घरों पर असमय मरते लोग। गाँव के लोग अभी भी टैप वाटर को तरस रहे हैं। कोसो दूर नदी और कुंओं से पानी लाने को लोग मजबूर हैं। गैस सिलेंडर न मिलने के कारण ईंधन के लिए जंगल जंगल भटकते रहे हैं लोग। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस स्तिथि को भाजपा बिहार को आत्म निर्भर बनना मानती है। यही आत्म निर्भरता की छलांग है ? फ्रंट के अध्यक्ष आसिफ ने कहा कि अगर यही बिहार का विकास है तो बिहार की जनता को यह विकास नहीं चाहिए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना महामारी से निपटने में नीतिश सरकार पूरी तरह से विफल रही है। सरकार की लापरवाही के चलते महामारी का संक्रमण और मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। उन्होंने बताया इस मामले पर पटना उच्च न्यायालय ने चार बार रिपोर्ट न दाखिल करने पर सरकार को फटकार लगानी पड़ी। बिहार सरकार और भाजपा बेहयाई कर रही है। लगातार झूठ परोस रही है। झूठी पार्टी ,झूठी सरकार से बिहार की जनता अब आजिज़ आ चुकी है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, विनोबा भावे और जयप्रकाश नारायण के सपनो को चकनाचूर करने वाले ये नेता व दल इस विधान सभा चुनाव में जनता को फिर से भरमाने में जुट गए हैं। आसिफ ने कहा है कि बिहार से मोहब्बत, इसका विकास और वास्तव में आत्म निर्भर बनाने का सपना संजोने वाले दलों संगठनों को संयुक्त तरीके से इन झूठों का मुकाबला करने का प्रण करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर राज्य के लोग तन मन धन से आल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट की पहल पर बन रहे तीसरे मोर्चे के समर्थन करेंगे।

Related posts

Ramkumar pushes Cilic before defeat, Prajnesh bites dust, India trail 0-2 against Croatia

cradmin

Not using Yes Bank app for money transfers? These may be your best options

cradmin

Indian agencies point to Pak link in anti-CAA protests

cradmin

Leave a Comment