Otherबिहार

बिहार में लॉलीपॉप का भोकाल दिखा रही है बीजेपी – नीतीश सरकार : आसिफ

बिहार में लॉलीपॉप का भोकाल दिखा रही है बीजेपी – नीतीश सरकार : आसिफ
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। कि बिहार चुनाव आते ही अब बीजेपी और नीतीश को बिहार में विकास की याद आ गई। आसिफ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री कहा रहे है। कि लोकल का भोकाल बनाना है। लेकिन बिहार के लोग इस बार ईन लोगो के भोकाल में नहीं फसने वाले। आसिफ ने कहा कि 294 करोड़ की योजनाओं की घोषणा इस बात का ही सबूत है। कि पिछले 10 साल तक बिहार सरकार सोती रही और लोग रोते रहे। सवाल यह है कि चुनाव पर इन लोलीपोप घोषणाओं से क्या बिहार की दुर्दशा बदल जाएगी,क्या ये योजना कुछ महीनों में ही काम शुरू कर देगी,इनकी घोषणा आज से 5-10 साल पहले क्यो नहीं हुई। आसिफ ने कहां की अब बिहार की भोली भाली जनता इन अवसरवादी सरकारों का चेहरा देख चुकी है।वो अब इनके जाल में नहीं फसने वाली। आसिफ ने कहा बिहार वासी इन लोलिपोप के चक्कर में ना फसे क्योंकि अभी ऐसी ही और घोषणाएं होगी। आसिफ ने कहा कि अभी पीएम लगता है कि 16 हज़ार करोड़ की और घोषणा करेंगे। आसिफ ने कहां की बिहार वासी इस बार भोकाल तो जरूर दिखाएंगे और वो होगा बीजेपी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना

Related posts

‘Dakshayajna’, ‘Shankardev’, and ‘Jeena Isi Ka Naam Hai’ staged on Penultimate Day

Tiger Command

तेलंगाना दुष्कर्म अमानवीय लेकिन विकास था सम्पूर्ण व्यवस्था को चुनौती

Tiger Command

भव्य,दिव्य व ऐतिहासिक होगा वैश्य महाकुंभ: डॉ सुमन्त गुप्ता

Tiger Command

Leave a Comment