Otherबिहार

बिहार में लॉलीपॉप का भोकाल दिखा रही है बीजेपी – नीतीश सरकार : आसिफ

बिहार में लॉलीपॉप का भोकाल दिखा रही है बीजेपी – नीतीश सरकार : आसिफ
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। कि बिहार चुनाव आते ही अब बीजेपी और नीतीश को बिहार में विकास की याद आ गई। आसिफ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री कहा रहे है। कि लोकल का भोकाल बनाना है। लेकिन बिहार के लोग इस बार ईन लोगो के भोकाल में नहीं फसने वाले। आसिफ ने कहा कि 294 करोड़ की योजनाओं की घोषणा इस बात का ही सबूत है। कि पिछले 10 साल तक बिहार सरकार सोती रही और लोग रोते रहे। सवाल यह है कि चुनाव पर इन लोलीपोप घोषणाओं से क्या बिहार की दुर्दशा बदल जाएगी,क्या ये योजना कुछ महीनों में ही काम शुरू कर देगी,इनकी घोषणा आज से 5-10 साल पहले क्यो नहीं हुई। आसिफ ने कहां की अब बिहार की भोली भाली जनता इन अवसरवादी सरकारों का चेहरा देख चुकी है।वो अब इनके जाल में नहीं फसने वाली। आसिफ ने कहा बिहार वासी इन लोलिपोप के चक्कर में ना फसे क्योंकि अभी ऐसी ही और घोषणाएं होगी। आसिफ ने कहा कि अभी पीएम लगता है कि 16 हज़ार करोड़ की और घोषणा करेंगे। आसिफ ने कहां की बिहार वासी इस बार भोकाल तो जरूर दिखाएंगे और वो होगा बीजेपी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना

Related posts

रेल की पटरियों पर भारत का जलवा,अब आएगी वंदे भारत स्लीपर

Tiger Command

मानव उपकार के अध्यक्ष/विष्णु बंटी के पिता के निधन पर शोक

Tiger Command

दिल्ली भाजपा ने कि नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की घोषणा

Tiger Command

Leave a Comment