दिल्ली के महिला और बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज विभाग के दक्षिण पूर्वी दिल्ली स्थित कालकाजी में कठिन परिस्थितियों के शिकार बच्चों की सहायता के लिए नए सिरे से दोबारा बने सरकारी परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू और महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक रश्मि सिंह और वर्ल्ड विजन के निदेशक भी उपस्थित थे।
दिल्ली के महिला और बाल विकास विभाग ने बच्चों को एक अनुकूल पर्यावरण उपलब्ध करने के उद्देश्य से इस परिसर में रहने के लिए अच्छे निर्माण वाला भवन और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं। वर्तमान में, कोविद-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए यहां रहने वाले बच्चों को स्वस्थ और अच्छे से रखने के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सावधानियों का प्रबंध किया गया है। वर्ल्ड विजन इंडिया और दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र की बाल कल्याण समिति संख्या-आठ ने संयुक्त रूप से दक्षिण पूर्व दिल्ली में बच्चों को एक अनुकूल पर्यावरण उपलब्ध करवाने की दृष्टि से परिसर निर्मित किया है। यह परिसर बच्चों की आवश्यकताओं, देखभाल और संरक्षण के काम को सूचनात्मक और मनोरंजक ढंग से करते हुए बच्चों के अनुकूल वातावरण प्रदान करते हुए एक बेहतर मंच प्रदान करने का काम करेगा।