टाइगर कमांड की खबर पर मेट्रो कि मोहर,7 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो METRO
नई दिल्ली : (योगेश भारद्वाज) अभी 2 दिन पहले टाइगर कमांड ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बताया था कि दिल्ली मेट्रो सितम्बर के पहले सप्ताह में चलेगी। हमारी इसी खबर पर। अब मेट्रो ने मोहर लगा दी है।DMRC डीएमआरसी ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी है।की मेट्रो का परिचालन। अब 7 सितंबर से शुरू होने जा रहा। और मेट्रो में जनता के सफर कि भी अनुमति होगी इसकी गाईडलाइन मेट्रो जल्दी जारी करेगी।