मुस्लिम आईएएस आईपीएस को आतंकवादी और जेहादी बताने वाले न्यूज़ के मालिक को किया जाए गिरफ्तार: आसिफ
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है देश के विभिन्न विश्व विद्यालयों , जामिया तथा अन्य शिक्षा संस्थानों से तालीम पा कर आई ए एस परिक्षा पास कर आए मुस्लिम आईएएस और आईपीएस को कहना कि यह लोग जब सेवा में आयेंगे तो जेहादी और आतंकवादी हो जाएंगे। ऐसा कहना बहुत ही शर्मनाक, देशद्रोही बयान है। ऐसे मौकापरस्त लोग ही देश के भाईचारे को खतरे में डालते हे। जिन्हें तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए।
आसिफ ने कहा कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश चव्हाण ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने मुस्लिम आईएएस और आईपीएस जो इस बार यूपीएससी से चुनकर आए है। उनको जिहादी और आतंकवादी कहा है। कितनी शर्म की बात है कि देश के अन्य आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की तरह मुस्लिम आईएएस आई पी एस सत्ता के सहर्ष पदों पर रहते हुए देश और समाज की ईमानदारी से सेवा करते औ रहे हैं। उन्होंने आज तक किसी ने किसी तरह की शंका भी नहीं जताई। देश के लोकतंत्र की रक्षा करने वाले व मुख्य चुनाव जैसे पदों पर भी मुस्लिम आई ए एस राह चुके हैं। ऐसे अधिकारियों पर वाहियात आरोप लगाने वाले देश के लिए कलंक हैं।
इन साम्प्रदायिक देश द्रोहियों को अभी इतनी तकलीफ हो रही है कि अपनी 14 प्रतिशत मुस्लिम उम्मीदवारों में से ये महज 4 प्रतिशत ही चुनकर आए है। जो भी आईएएस चुना जाता है वह अपनी कब्लियत पर ही चुना जाता है।
शिक्षा और सरकारी नौकरियों में पिछड़े मुस्लिम समाज को इसकी बधाई दी जानी चाहिए कि वह धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं। बजाय इनकी हौसला अफजाई करने के कुछ लोग इन पर ऐसे घटिया आरोप लगाना मुस्लिम समाज को देश की मुख्य धारा में शामिल होने से रोकने जैसा ही है। ऐसे लोगो को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। जिससे हमारे देश की संस्था यूपीएससी और आईपीएस आईएएस का अपमान ना हो । एस एम आसिफ ने कहा कि इन्हीं लोगो के कारण ही देश का भाईचारा खतरे में पड़ता है।असल में असली जेहादी व देशद्रोही सुरेश चव्हाण जैसे लोग ही है। जो देश में नफरत के बीज बोते है। नफरत के इन बीजों को समूल नष्ट कर देना चाहिए।
previous post
1 comment
the worry of aasif bhai is reasonable and press report or say of sudharshan channel must be tested on judicial scale.it is get speech and INTERVENTION in public duty and it is effort to create gap among people much more. UMESH KUMAR ADVOCATE SUPREME COURT. m 8279391034