मण्डलायुक्त ने किया ‘कोरोना-डोन्ट टेक रिस्क’ फिल्म को रिलीज़
संक्रमण बचाव में नागरिकों को जागरूक करेगी फ़िल्म:जीएस प्रियदर्शी
*सुसैन व डीएमजी फिल्म्स ने किया है निर्माण अलीगढ़। कोविड 19 महामारी से बचाव के चलते कोरोना संक्रमण से नागरिकों को जागरूक करने में फ़िल्म “कोरोना-डोन्ट टेक रिस्क ” एक सराहनीय कदम है।जो लोगो तक एक अच्छा संदेश देगी। मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने अपने कार्यालय पर वेब शार्ट फ़िल्म “कोरोना- डोन्ट टेक रिस्क ” को यू ट्यूब चैनल पर व पोस्टर को रिलीज़ करते हुए इस फ़िल्म को समय की जरूरत बताते हुए निर्माता,निर्देशक व कलाकारों के कार्य की सराहना की। सुसैन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले डीएमजी फ़िल्म्स व ऑलिवुड फ़िल्म एंड टीवी इंस्टिट्यूट के सहयोग से निर्मित इस फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए निर्माता पंकज धीरज ने बताया कि इस फ़िल्म का निर्माण वर्तमान की कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए कुशल निर्माता-निर्देशक भूपेंद्र सिंह ने किया है।जिसमें शासन-प्रशासन के कार्यों,प्रवासी मजदूर पीड़ा, नागरिकों की जागरूकता,मानवीयता, उनकी लापरवाही,संस्था मानव उपकार ,आहुति की समाजसेवा आदि को, एएफटीवीआई , संस्कार भारती नाट्यवेदम आदि के कलाकारों ने बखूबी प्रस्तुत किया है।फ़िल्म में संगीत व वॉइस ओवर डॉ प्रभात दास गुप्ता व चंदन चटर्जी का है।डीओपी सुशील पंडित हैं व पटकथा विमला, मेकअप विनय गौतम, कॉस्ट्यूम निर्देशन काजल धीरज आदि का है।जबकि कलाकारों में अनुज शिल्पी श्रीवास्तव , चंदन स्वेता चटर्जी ,राजा राणा,डॉ प्रभात दास, मास्टर सुसैन , अनीशा श्रीवास्तव,ललित मिश्रा, सरफ़राज़ खान,यशपाल,कप्तान भारती, विकास,आलम खान,बीना, खुशबू, स्नेहा, उर्वशी,नितिन अग्रवाल आदि के अलावा पंकज धीरज ने भूमिका निभाई हैं। यह फ़िल्म यू ट्यूब ” Corona- Don’t take risk ” पर सर्च कर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है।