दिल्ली : कोरोना काल में जहां लोगो के काम करने का तरीका बदल रहा है।तो वहीं दूसरी और अब सरकारी संस्थान भी धीरे धीरे अपने को बदल रहे है। इसी को लेकर अब दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में यह प्रयोग किया है। दिल्ली केदादा देव अस्पताल में ओपीडी का अपाइंटमेंट अब ऑनलाइन ले सकेंगे। हालांकि यह सुविधा aiims में पहले से मौजूद थीं।लेकिन इससे लोगो को खास फायदा नहीं मिल सका था। लेकिन अब दिल्ली के इस अस्पताल ने यह प्रयोग किया है।देखना यह होगा कि यह कितना सफल होगा। बरहाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में मोबाइल एप और वेब आधारित आँनलाइन ओपीडी पंजीकरण और अपाइंटमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस एप की मदद से अब लोग, खासकर प्रेग्नेंट महिलाएं घर बैठे ही ओपीडी के लिए पंजीकरण और अपाइंटमेंट ले सकेंगे और अब उन्हें लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेंगा। एप में बहुत अच्छे फीचर्स हैं और इस तरह के एप को दूसरे अस्पतालों को भी अपनाना चाहिए। दादा देव अस्पताल अभी 106 बेड का है, इसे 281 बेड का किया जा रहा है, जल्द ही इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के सभी अस्पतालों को हाॅस्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के तहत एक साथ जोड़ने जा रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के डाॅक्टर ब्रिजेश ने किया।सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अस्पताल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम प्रोग्राम के तहत पूरे दिल्ली के सभी असपतालों को एक साथ जोड़ रही है। इसमें मोहल्ला क्लीनिक, पाॅलीक्लीनिक, सभी अस्पताल, मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को जोड़ा जाएगा। यह काफी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और उम्मीद है कि एक साल के अंदर पूरा हो जाएगा।
इस तरह होगा ऑनलाइन क्लीनिक पंजीकरण
दादा देव चिकत्सालय एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में स्टाॅल करना होगा। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान और सुरक्षित है। इसके इस्तेमाल से लाइन में खड़े होने की समस्या से निजात मिलेगी और डाॅक्टर से मिलने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना होगा। इसकी मदद स क्लीनिक पंजीकरण, मरीज को दोबारा दिखाने के लिए भी अपाइंटमेंट ले सकते हैं। इस एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले न्यू यूजर पर जाना होगा। जनरल इंस्ट्रक्शन पर क्लिक करके न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी दें। ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए ओपीडी पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को भरें। इसके बाद आपको ओपीडी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा और आपके मोबाइल पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर का मैसेज आएगा। इस एप पर फ्लू के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर जाकर मांगी गई जानकारी को भरना होगा और आपको ओपीडी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।