दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को दिल्ली के एलजी और डिजाॅस्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी (DDMA) की मंजूरी के बाद कोविड-19 महामारी के चलते दिल्ली में पिछले कई महीने से बंद चल रहे होटल HOTAL और साप्ताहिक बाजारों को जरूरी ऐहतियातों के साथ खुल सकेंगे। आज दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर होटलों, जिम और साप्ताहिक बाजारों को खोलने को लेकर दिल्ली डिजाॅस्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी (डीडीएमए) की बैठक हुई थी। जिसमें ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने की भी मंजूरी दी गई है। वहीं, दिल्ली में अभी जिम को खोलने पर पाबंदी जारी रहेगी। जिम खोलने पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। कोरोना लाॅकडाउन के बाद से आर्थिक तंगी से जूझ रहे होटल संचालकों के एसोसिएशंस ने अरविंद केजरीवाल सरकार के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए होटल खोलने की अनुमति देने पर आभार जताया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात अब काफी बेहतर है। अब दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है। इसके लिए हम पहले से ही दिल्ली में सारे होटल खोलने के पक्ष में थे। जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया था। हमने केंद्र सरकार से दोबारा निवेदन किया। हमें खुशी है कि अब दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब दिल्ली के सारे होटल खुल सकेंगे। साथ ही साप्ताहिक बाजार को ट्रायल के तौर पर चालू किया जा रहा है। इस दौरान सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश है।
होटल खोलने की अनुमति मिलने पर करोल बाग होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जगप्रीत अरोरा ने कहा, ‘हम हमारे होटल को फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए पूरे करोल बाग होटल उद्योग की ओर से आपको धन्यवाद देना चाहते हैं। हम हमारी मदद करने के लिए आपके द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हैं। हम हमेशा आपके साथ हैं। हम भविष्य में भी होटल उद्योग से संबंधित मुद्दों के प्रति आपको अवगत कराते रहेंगे।’
दिल्ली होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन (डीएचआरओए) के चेयरमैन संदीप खंडेलवाल ने कहा, ‘ हम दिल्ली के प्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। होटल खोलने का आदेश देकर मुख्यंत्री ने हमें जिंदगी दी है, जो कि एक बहुत ही सराहनीय व प्रसंसनीय कदम है। यह फैसला आजीविका को चलाने वाला और रोजगार के अवसर को प्रदान वाला कदम है। मुख्यमंत्री जी के इस फैसले से प्रवासी मजदूर भी खुश होंगे।’
डीएचआरओए के प्रेसिडेंट लवलीन आनंद ने कहा कि दिल्ली में होटल को खोलने से लाॅकडाउन के दौरान पलायन करके गए लोग भी धीरे-धीरे दिल्ली वापस आ जाएंगे और मौजूदा समय मे इंडस्ट्री, उद्योग, व्यापार में नौकरियां देने की क्षमता भी बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्य के लोगों को लॉकडाउन के दौरान खोए रोजगार को दुबारा वापस लेने में दिल्ली अहम भूमिका प्रदान करेगी। साथ ही, दिल्ली की अर्थव्यवस्था पटरी पर वापस आने में मदद भी मिलेगी और जो लोग दिल्ली वापस आ रहे, उन्हें रोजगार भी देगी।