अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर से चमकेगी अलीगढ़ के उद्योगतियों की किस्मत,दिल्ली,नोएडा के उद्योगपति भी इच्छुक
मुख्य सचिव गृह/यूपीडा सीईओ ने किया अंडला में
की भूमि का निरीक्षण
– योगेश भारद्वाज
अलीगढ़ : अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर से अब यहां निवेश करने वाले उद्योगपतियों की किस्मत चमकने वाली है।क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह एक्शन में चुके हे। जिसको लेकर उन्होंने अपने मुख्य सचिव को अलीगढ़ भी भेज दिया था। गौरतलब है कि कल
मुख्य सचिव गृह/यूपीडा सीईओ अवनीश अवस्थी ने अंडला में डिफेंस कॉरिडोर की भूमि का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की थी। जिसको मुख्यमंत्री द्वारा यूपीडा डिफेंस कॉरिडोर को कार्य दिया गया था यह पहला नोड है जिसमें जनपद अलीगढ़ भी शामिल है।जनपद अलीगढ़ में जितनी भूमि डिफेंस कॉरिडोर के लिए मिली थी उसमें हमने कंपनियों को अलॉटमेंट कर दिया है।डिफेंस कॉरिडोर के लिए चयनित की गई जगह एनसीआर के पास है इसलिए दिल्ली नोएडा एवं अन्य जगहों के लोग यहां आने के लिए उत्सुक हैं। हम अगले 1 महीने में यहां कार्य शुरू करा देंगे।इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी मुनिराज ,सांसद सतीश गौतम,एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी रहे।
previous post