दिल्लीधर्म

सात दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद आई यह शुभ-घड़ी : मंजू संजय शर्मा

सात दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद आई यह शुभ-घड़ी : मंजू संजय शर्मा
त्रि नगर । भारतीय जनता पार्टी त्रीनगर के निगम पार्षद मंजू संजीव शर्मा ने सभी देशवासियों तथा विश्वभर के रामभक्तों को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण कार्य के शुभारम्भ पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मंजू संजय शर्मा ने कहा है कि लगभग पांच शताब्दियों के सतत् संघर्ष, असंख्य बलिदानों तथा सात दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद आई इस शुभ-घड़ी को साक्षात अपने नेत्रों से देख कर हम सभी आज भाव विव्हल हैं। यह सब भगवत् कृपा, पूज्य संतों-महापुरुषों के आशीर्वाद तथा मार्ग दर्शन के अतिरिक्त विश्व भर के रामभक्तों के पुरुषार्थ के कारण ही सम्भव हो सका है। अब हमें भगवान् श्री राम के आदर्शों व जीवन चरित को जन-जन में उतारना होगा जिससे भारत में रामत्व की पुनर्स्थापना हो सके।
मंजू संजय शर्मा ने कहा कि आज श्रीराम जन्मभूमि पर हुए इस ऐतिहासिक महापर्व में एकत्र दुनियाभर के श्रेष्ठ आध्यात्मिक संतों, महा-पुरुषों के साथ विभिन्न मत-पन्थ-सम्प्रदायों के धर्म गुरुओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक साथ दर्शन का दृश्य भी अनूठा व अविस्मरणीय था।
मंदिर निर्माण प्रारम्भ की खुशी में आज सम्पूर्ण भारत ही नहीं अपितु, विश्व भर में दीपावली मनाई जा रही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जन्मभूमि पर उपस्थित प्रत्येक आगंतुक के साथ विश्वभर के राम भक्त अब भगवान के दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने में अपने-अपने तरीके से योगदान देंगे।
मंजू संजय शर्मा ने यह भी कहा कि अब हमें पृथ्वी पर रामत्व की स्थापना के लिए अग्रसर होकर देश से दरिद्रता, अस्वस्थता, विषमता, अशिक्षा व बेरोजगारी को मिटाकर सबको रोटी, कपडा और मकान के साथ शिक्षा व रोजगार हेतु जुटना होगा।

Related posts

एसपी जोन के जेई और निगम पार्षद का कमाल, गढ्डों में सीमेंट,कंक्रीट,तारकोल की जगह भरा जा रहा रेता,बिल बनेगा 4 गुना

Tiger Command

4 सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Tiger Command

AICTE presents Lilawati Awards 2020, Ramesh Pokhriyal says women empowerment is need of society

Tiger Command

Leave a Comment