Otherराष्ट्रीय

अब आपको मोबाइल ओटीपी पर मिलेगा LPG Gas Cylinder जानिए नए नियम

अब आपको मोबाइल ओटीपी पर मिलेगा LPG Gas Cylinder जानिए नए नियम
नई दिल्ली (योगेश भारद्वाज)। अब आपको आपका रसोई गैस सिलेंडर LPG Gas Cylinderआपके मोबाइल पर आए कोड mobile OTP पर ही मिलेगा। जी हां अब lpg कालाबाजारी रोकने को यह नई व्यवस्था अनिवार्य होने जा रही है। गैस डिलीवरी के समय उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे जाने वाला डिलीवरी ओथेंटिकेशन कोड (डीएसी) वह डिलीवरी मैन को देना होगा। इसके बाद ही सिलिंडर मिल सकेगा। उपभोक्ताओं के हक पर डाका न पड़े, इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय व्यवस्था को फूल प्रूफ करने जा रहा है। इस व्यवस्था में गैस बुक कराने के बाद कैश मीमो जारी होते वक्त आने वाला डीएसी नंबर सबसे महत्वपूर्ण होगा। ये नंबर पंजीकृत नंबर पर ही जाएगा, जिससे डिलीवरी मैन के स्तर पर भी गड़बड़ी नहीं हो सकेगी।गौरतलब है कि पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं से डीएसी नंबर लिया जाना अनिवार्य है। अभी साधारण कनेक्शन के लिए इसकी बाध्यता नहीं है। इस प्रक्रिया से सिलिंडर पात्र व्यक्ति के पास ही पहुंचेगा।अगर किसी उपभोक्ता से मैसेज डिलीट हो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। डिलीवरी मैन मोबाइल में मौजूद एप के माध्यम से उसे पुन: उपभोक्ता के नंबर पर सेंड कर सकता है।

Related posts

Yes Bank can come out of administration soon, says SBI chairman Rajnish Kumar

cradmin

This woman creates eco-friendly cotton pads for unpriviledged women at home

cradmin

Cruisesthan makes history with the World’s First International B2B Wedding Summit in Cruise

Tiger Command

Leave a Comment