राष्ट्रीयसंसद

जम्मू  कश्मीर के युवाओं को जॉब पैकेज दे सरकार, कश्मीर में चुनाव कराए सरकार और आयोग

जम्मू  कश्मीर के युवाओं को जॉब पैकेज दे सरकार, कश्मीर में चुनाव कराए सरकार और आयोग
नई दिल्ली: ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। कि अब जम्मू कश्मीर में केंद्र और चुनाव आयोग को चुनाव करवाने के लिए प्रयास करे जिससे यहां के लोगों को एक चुनी हुई सरकार मिल सके और जम्मू कश्मीर का विकास हो सके। साथ ही कश्मीर के नागरिकों के साथ वहां के युवाओं को केंद्र सरकार को जॉब पैकेज देना चाहिए। जिससे वहां के युवा ड्रग्स और आतंकी साए से बाहर निकाल सके। आसिफ ने कहा कि अब कश्मीर के नए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नियुक्त किए गए है।उनका लंबा राजनैतिक अनुभव है।अब उनको अपने अनुभव से केंद्र के साथ मिलकर कश्मीर को नए सिरे से आवाद करना है। साथ ही यहां के प्रमुख व्यवसाय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रयास करने चाहिए। साथ ही यहां के युवाओं को ड्रग्स और आतंक के साए से बाहर निकाल कर रोजगार दे उन्हें मुख्यधारा में शामिल करना होगा।आसिफ ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यहां तुरंत राजनैतिक दलों के लिए वातावरण अनुकूल बनाया जाए।जिससे लोगो में विश्वास कायम हो और लोग लोकतंत्र में अपनी बात रख सके।

Related posts

दिल्ली में आप का जलवा बरकरार, भाजपा के दावे फेल

Tiger Command

गुरमीत राम रहीम को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा 31 लाख रुपए का जुर्माना

Tiger Command

भारत के बच्चे करें पुकार,भविष्य बचाये मोदी सरकार !

Tiger Command

Leave a Comment