दिल्लीधर्मयूपी

राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट ने Aimf की मांग पर सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रण देकर भाईचारे का संदेश दिया : आसिफ

राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट ने Aimf की मांग पर सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रण देकर भाईचारे का संदेश दिया : आसिफ
नई दिल्ली ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रेंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है कि राम जन्मभूमि शिलान्यास समारोह में ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रेंड की मांग पर राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट ने सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रण देकर देश में एक भाईचारे की मिसाल कायम की है इससे देश में जहां भाईचारा बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर देश प्रेम की भावना भी लोगों में बढ़ती रहेगी उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए एक पत्र लिखा है। और कहा है कि आपने ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रं ट की मांग पर मुस्लिमों सहित सिख इसाई सभी धर्मों के लोगों को इस पवित्र काम में आमंत्रण देकर एक अनूठी मिसाल कायम की है। वह आपका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा है कि इस दौरान सभी धर्मों के लोगों को हिंदू भाइयों को धन्यवाद देना चाहिए कि वह ऐसा एक पवित्र काम करने जा रहे हैं। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है कि मुस्लिमों की इस पाक काम में आस्था है। क्योंकि इस्लाम भी पैगंबरों को मानता है और राम भी एक पैगंबर थे। उन्होंने देश को और दुनिया को मर्यादा में रहना सिखाया। गौरतलब है कि पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन समारोह में पहुंचने वाले मेहमानों की सूचि तैयार हो गई है. इसमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े भाजपा, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में मुख्य मुद्दई में से एक, बाबा रामदेव और देशभर के कई संतों को आमंत्रित किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे इस भूमि पूजन समारोह में आने के लिए मुहर लगा दी है।
ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुस्लिम नेताओं को भी आमंत्रण भेजा है, जिसमें उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ज़फर फारूक़ी और यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वासिम रिज़वी भी शामिल हैं।

Related posts

भाजपा शास्त्री नगर मंडल कार्यकारणी बैठक बनी फ्लॉप शो,मात्र 20-25 लोग रहे मौजूद

Tiger Command

सदर पहाड़गंज जोन की उपायुक्त निधि मालिक ने फिर किया शास्त्री नगर का दौरा

Tiger Command

ऊधमसिंह स्कूल कमेटी चुनाव में बाप-बेटे एक ही पोस्ट पर आमने-सामने,97 प्रतिशत परिवार के सदस्य ही मैदान में

Tiger Command

Leave a Comment