मुस्लिमों को भी बुलाया जाए राम मंदिर निर्माण में : आसिफ
नई दिल्ली : अयोध्या में श्रीराम दरबार के सजने की शुभ घड़ी आ गई है. इंतजार 5 अगस्त का है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर (Ram Temple) का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी मंदिर की पहली ईंट रखेंगे और मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। इस पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की राम जन्म भूमि ट्रस्ट को राम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिमो को भी इस पाक काम में आमंत्रित करना चाहिए। क्योंकि राम किसी एक के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के है। राम सभी के है इसलिए राम मंदिर निर्माण में मुस्लिमो को भी आमंत्रित करना चाहिए।आसिफ ने कहा कि देश में भगवान का मंदिर बने और उससे देश के एक समुदाय को अलग कर दिया जाए यह उचित नहीं है। मुस्लिम भी पैगंबरों में आस्था रखते है।और राम भी भगवान विष्णु के ही अवतार थे।और उन्होंने लोगो को मर्यादा में रहना सिखाया। आसिफ ने कहा कि ऐसा करने से देश की धर्मनरपेक्षता की छवि को और बल मिलेगा साथ ही लोगो में भाई चारा भी होगा। गौरतलब है कि राम मंदिर के शिलान्यास का मुहुर्त तय हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर की नींव 15 फीट गहरी होगी. इसमें 8 परत होंगी और हर परत 2-2 फीट की होगी. नींव में लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा. इसे सिर्फ कंक्रीट और मोरंग से तैयार किया जाएगा. रामलला का मंदिर 10 एकड़ में बनेगा. बाकी 57 एकड़ भूमि में राम मंदिर परिसर होगा. मंदिर परिसर में नक्षत्र वाटिका बनाई जाएगी. नक्षत्र वाटिका में 27 नक्षत्र के वृक्ष लगाए जाएंगे।