अलीगढ़ में प्रेस क्लब की मांग पर पत्रकारों का डीएम को अल्टीमेटम
(कुलदीप शर्मा)अलीगढ़ में प्रेस क्लब की मांग को लेकर विगत कई वर्षों से लगातार जिला प्रशासन से गुहार लगाने वाले पत्रकार अब काफी संघर्षशील दिखाई दे रहे हैं हाल ही में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रेस क्लब की मांग उठाई थी वही जिलाधिकारी को वरिष्ठ पत्रकार आरपी शर्मा ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। शनिवार को अक्रूर जी महाराज पार्क में पत्रकारों ने एक बैठक कर जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन का मूड बनाया है। पत्रकार कल्याण समिति के बैनर तले बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पत्रकारों ने अब 48 घंटे पूर्व हो जाने के बाद जिला मुख्यालय पर धरना देने की घोषणा की है। साथ ही इनका कहना है कि जब तक अब जिला प्रशासन उन्हें प्रेस क्लब निर्माण कर नहीं देगा। धरना यूं ही लगातार करते रहेंगे। इधर पत्रकार संघर्ष समिति के महासचिव आरपी शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन के बाद 48 घंटे पूर्व होने वाले हैं इससे पहले पत्रकारों की एक बैठक कर अब जिला प्रशासन के अपनी मांग पूरी कराने के लिए धरना देने जा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार सुंदर सिंह ने कहां के जिला प्रशासन द्वारा 48 घंटे के अंदर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो मंगलवार से जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। इस बैठक में देवेंद्र वार्ष्णेय, अर्जुन देव वार्ष्णेय ,अनिल चौधरी, मनोज गुप्ता पत्रकार,निशांत शर्मा, आरपी शर्मा , मोहम्मद कामरान ,वसीम अहमद सलमानी मौजूद थे।