कानपुर अपहरण कांड में दोषी पुलिस अधिकारियों सहित डीएम एसएसपी को टर्मिनेट करके 302 का मुक़दमा कायम हो : आसिफ
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की कानपुर लैब टेक्निशन संजीत यादव हत्या मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों को योगी सरकार सस्पेंड करके अपनी नाकामी और पुलिस की नाकामी छुपाने का काम कर रही है। आसिफ ने कहा है कि यूपी में गुंडाराज कायम हो गया है।जिसके चलते योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।जिसके चलते यूपी में अब कानून का राज नहीं गुंडों का राज हो गया है।आसिफ ने कहा कि उनकी पार्टी योगी सरकार से मांग करती है।की नाकाम पुलिस अधिकारियों के साथ कानपुर के डीएम और एसएसपी को भी बर्खास्त किया जाए और इन सभी पर 302 का मुक़दमा कायम किया जाए। और लैब टेक्निशन संजीत यादव के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए। गौरतलब है कि कानपुर में लैब टेक्निशन संजीत यादव हत्या मामले में उठ रहे तमाम सवालों के बीच पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अब इस मामले में 7 और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इससे पहले सीओ मनोज गुप्ता और एएसपी अपर्णा गुप्ता समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। थाना प्रभारी रणजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को भी सस्पेंड किया जा चुका है। यानी अब कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इस मामले में अब तक 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।