सदर बाजार के 6 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर शास्त्री नगर के तीन ब्लॉक अभी कंटेनमेंट जोन में
मध्य दिल्ली : (योगेश भारद्वाज) सेंट्रल दिल्ली के 49 एक्टिव कंटेनमेंट जोन से एक माह से भी ज्यादा लंबे इंतजार के बाद सदर बाजार के 6 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गए हैं । कल इसके आदेश डीएम ने कर दिए थे इसके साथ ही चांदगि महल के दो और बड़ा हिंदू राव के दो इलाके भी कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गए हैं। अब इनको जल्दी ही दी कंटेंटमेंट कर दिया जाएगा लेकिन वहीं दूसरी ओर मध्य जिले का शास्त्री नगर अभी कंटेनमेंट जोन बना हुआ है इसके तीनों ब्लॉक ए बी और ई2 अभी तक कंटेनमेंट जोन है इसके साथ ही घंटाघर की केदार बिल्डिंग 882 नंबर से 883 तक तो वही पहाड़गंज की शोरा कोठी के कुछ क्षेत्र अब भी कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। देखिए ताज़ा सूची…