Otherदिल्ली

शास्त्री नगर अभी नहीं हुआ डीकंटेनमेंट, फेक न्यूज़ के चलते लोग हुए परेशान

शास्त्री नगर अभी नहीं हुआ डीकंटेनमेंट, फेक न्यूज़ के चलते लोग हुए परेशान
नई दिल्ली(योगेश भारद्वाज) : मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर में फेक न्यूज़ के चलते लोग परेशान है। यहां कभी एक कथित यू ट्यूब चैनल पर खबर चला दी जाती है।की शास्त्री नगर को माइक्रो कंटेनमेंट बना दिया गया है।कभी न्यूज़ चला दी जाती है।की शास्त्री नगर शनिवार को खुल रहा है।अब फिर कल खबर चला डी गई कि शास्त्री नगर के ई २ ब्लॉक और wz ब्लॉक को डीकंटेनमेंट कर दिया गया है।जबकि wz ब्लॉक तो कंटेनमेंट था ही नहीं।फिर भी ई २ ब्लॉक को इस कथित यू ट्यूब चैनल ने बिना किसी प्रशासनिक आदेश के ही। इसको डीकंटेनमेंट घोषित कर दिया।जिससे लोगो में अफरा तफरी फैल गई और संक्रमण का खतरा बड़ गया। जबकि मध्य दिल्ली के डीएम के अनुसार 21 जुलाई तक शास्त्री नगर के किसी भी ब्लॉक को डीकंटेनमेंट नहीं किया गया है। देखे ये लिंंक

https://youtu.be/OxsZNraQSo0

आज सिर्फ सदर बाजार के एक सर्किल, बड़ा हिंदूराव और चांदनी महल को ही डीकंटेनमेंट किया गया है। जबकि कल इस फेक न्यूज़ के चलते शास्त्री नगर के ई २ ब्लॉक से बैरियर हटा लिए गए। और लोगो ने निकालना शुरू कर दिया । जब इस बात की जानकारी टाइगर कमांड ने मध्य दिल्ली के डीएम से ली तो पता चला कि आज तक तो कोई ऐसा ऑर्डर किया ही नहीं गया है। बरहाल फेक न्यूज़ के चलते शास्त्री नगर के लोगो को बहुत परेशानी उठानी पड़ी है।इसको लेकर। अब पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है कि आखिर में यह फेक न्यूज़ को चला रहा है।

Related posts

सदर पहाड़गंज जोन शास्त्री नगर का एल आई अवैध उगाही में मस्त,निगम की सड़कों पर टैंट माफियाओं से करवाया कब्जा

Tiger Command

चांदनी चौक भाजपा ने जारी की युवा मोर्चा की लिस्ट, शास्त्री नगर से 7 युवाओं को मिले पद

Tiger Command

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख टली, तीनों MCD को मर्ज करने का प्रस्ताव

Tiger Command

Leave a Comment