दिल्ली में 23.48% लोग हुए कोरोना से संक्रमित, सिरो सर्वे रिपोर्ट में खुलासा,दिल्ली सरकार का शानदार काम
नई दिल्ली(योगेश भारद्वाज): दिल्ली के लगभग 24 फीसदी लोगों में मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो चुका है।इसकी जानकारी आज सिरोलॉजी सर्वे की ताजा रिपोर्ट से पता चला है। कि दिल्ली के 23.48 फीसद लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, क्योंकि इन सभी में लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली में तकरीबन 24 फीसद लोग कोरोना वायरस से हल्का संक्रमित होने के बाद खुद ही ठीक हो गए। उनमें हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो गई। आधिकारिक तौर पर जारी सिरो सर्वे की रिपोर्ट यह खुलासा हुआ है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) व राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा रिपोर्ट जारी करने के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा।
गौरतलब है कि एनसीडीसी व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने मिलकर दिल्ली भर में सिरो सर्वे किया है। इसके तहत 26 जून से चार जुलाई के बीच दिल्ली के सभी 11 जिलों से कुल 22,823 सैंपल लिए गए हैं। इसमें हर उम्र के लोग शामिल थे। इसकी एंटीबॉडी जाच पूरी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक करीब 23.48 फीसद सैंपल में एंटीबॉडी पाई गई है। कुछ जिलों में यह आंकड़ा थोड़ा ज्यादा तो कहीं थोड़ा कम है। फिलहाल उम्र, महिला, पुरुष व जिलेवार आकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि संक्रमण किसी खास इलाके तक सीमित है या फिर सामुदायिक संक्रमण हो चुका है। कई डॉक्टर दिल्ली में सामुदायिक संक्रमण होने की बात कहते रहे हैं, लेकिन आइसीएमआर इससे इन्कार करता रहा है।
बरहाल दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात को काबू ही नहीं किया, बल्कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को दिल्ली सरकार नीचे ले आई है। फिलहाल दिल्ली में एक लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली सरकार इसका श्रेय केवल खुद न लेकर सभी को दे रही है। मगर कोरोना को मात देने में मुख्यरूप से दिल्ली सरकार की रणनीति बहुत काम आई है।