थाना सराय रोहिल्ला पुलिस ने पकड़ा झपट मार 12 मोबाइल, सोने की चैन और स्कूटी बरामद
नई दिल्ली: थाना सराय रोहिल्ला पुलिस ने आज एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है उसके पास से 12 मोबाइल 3 सोने की चेन और एक चोरी की गई स्कूटी पुलिस ने बरामद की है डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि उत्तरी दिल्ली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कई झपटमार विभिन्न थानों के द्वारा पकड़े गए हैं आज थाना सराय रोहिला ने एक झपटमार गिरफ्तार किया जिसका नाम जय सिंह बताया गया है इसके पास से 12 चोरी के मोबाइल 3 सोने की चेन और एक चोरी की गई स्कूटी बरामद हुई है