अलीगढ़यूपी

कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे!

कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे!
अलीगढ़। ताला व तहज़ीब के शहर अलीगढ़ को गीत व काव्य से एक अलग पहचान दिलाने बाले पद्मभूषण डॉ गोपाल दास नीरज जी की 19 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि पर हमेशा याद किया जाता रहेगा।। नीरज जी को बॉलीवुड के कालजयी गीतों के लिये देश-विदेश में भूला नहीं जा सकता है।उन्हें उभरते बाल कलाकारों से खासा लगाव रहा। जो कलाकारों के लिये प्रेरणादायक रहा। *ऐसी ही एक स्मृति को साझा करते हुए शहर की सिने-टीवी बाल कलाकार हिमाद्री धीरज ने बताया कि उन्हें ‘दादा’ का आशीर्वाद अलीगढ़ कल्चरल क्लब(एसीसी) के दो वर्ष पूर्व आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में मिला था,जहां दादा ने उनकी उपलब्धियों पर कहा था कि ” *हिमाद्री तुम धीरज(धैर्य) के साथ ऐसे ही आगे बढ़ती रहो और अलीगढ़ का नाम रोशन करती रहो* ” इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कलाकारों वरुण सूरी,लोकेश मित्तल,अंकित हंस के साथ सांसद सतीश गौतम, पूर्व नगर आयुक्त संतोष शर्मा,एसीसी के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल सहित शहर की कई सारी प्रतिभायें मौजूद रहीं थी। *वहीं, क्लब के सचिव पंकज धीरज ने बताया कि आदरणीय नीरज जी अलीगढ़ कल्चरल क्लब के संरक्षक थे और उन्होंने यहां के उदयीमान कलाकारों के उत्त्साहवर्धन को बॉलीवुड की तर्ज पर अलीगढ़ को “ऑलिवुड” बनाने की प्रक्रिया को बेहद आवश्यक बता सराहना भी की थी।*

Related posts

शुक्रवार (19 मई)को ओलीवुड आएगी फिल्म ओहाम की स्टार कास्ट

Tiger Command

जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी एवं मण्डलायुक्त ने तीन दिवसीय विराट किसान मेले का कृष्णांजलि में किया शुभारम्भ

Tiger Command

बारहद्वारी पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन

Tiger Command

Leave a Comment