दिल्लीवातावरण

टाइगर कमांड की खबर पर, बीजेपी ने कहा लापरवाह है केजरीवाल सरकार

सरकार
नई दिल्ली(योगेश भारद्वाज) : आज सुबह जब भारी बारिश के चलते हुए जल भराव से मिंटो ब्रिज के नीचे एक ड्राइवर की मौत हो गई। जब यह खबर टाइगर कमांड के यू ट्यूब चैनल पर चली तो उस पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए की आज दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया वहीं मिंटो ब्रिज पर पानी इतना था कि एक शख्स की डूबने से मौत हो गई। मिंटो ब्रिज पर ही एक बस भी डूब गई, जिसमें से ड्राइवर और कंडक्टर को बचाया गया। मृतक की पहचान 60 वर्षीय कुंदन के रूप में की गई है जो ऑटो चालक थे। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष  आदेश गुप्ता ने कहा कि इस तरह की घटना केजरीवाल सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए और लापरवाही को उजागर करती है। जलभराव होने से लोक निर्माण विभाग के उस दावों की पोल खुल गई हैं जिसमें वह बड़े नालों की सफाई के कार्य को पूरा होने के दावे कर रहे थे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि मिंटो ब्रिज का क्षेत्र दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है और पानी के निकासी के लिए उनके द्वारा समय पर पंप चालू नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि पंप से पानी लिफ्ट करके दिल्ली जल बोर्ड के लाइन में डाला जाता है लेकिन उस लाइन की सफाई नहीं की गई थी और वह जाम था जिसके कारण वहां जलभराव हो गया और एक व्यक्ति की जान चली गई। हर मॉनसून में नई दिल्ली की सड़कें जलमग्न हो जाती है इसलिए हमने कई बार दिल्ली सरकार को बड़े नालों और पानी पास करने की लाइन की सफाई का अनुरोध किया था लेकिन दिल्ली सरकार ने इस ओर ध्यान देना भी जरूरी नहीं समझा। अगर दिल्ली सरकार के जल बोर्ड और लोक निर्माण विभाग में पहले से ही सही कदम उठाए होते तो आज जल भराव के कारण मिंटो ब्रिज पर मौत न हुई होती।
गुप्ता ने कहा कि मानसून आने की दस्तक मौसम विभाग द्वारा पहले ही दे दी जाती है लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस और विज्ञापनों में खुद के प्रचार प्रसार में इतने व्यस्त होते हैं कि उन्हें दिल्ली की असल समस्याओं को सुलझाने का समय ही नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इस समय हम पहले से ही वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहे हैं और बारिश से हुए जलभराव भी कई बीमारियों को बुलावा देते हैं जो दिल्ली के लोगों की परेशानियों को और बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं तब तक होती रहेंगी जब तक कि केजरीवाल सरकार मॉनसून आने से पहले ही बारिश के पानी के बहाव की व्यवस्था नहीं करेगी। केजरीवाल सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों

Related posts

SHO पर सब-इंस्पेक्टर ने लगाया पैसे मांगने का आरोप, DCP ने चुप्पी साधी

Tiger Command

नीमड़ी गांव कमेटी को बदनाम कर रहा कथित फर्जी पत्रकार,चुनाव समिति पर ही लगा दिए आरोप

Tiger Command

के.जी ढांडा पाणी ने मास्क व काढ़ा बांटकर लोगों को किया जागरूक

Tiger Command

Leave a Comment