शास्त्री नगर अभी नहीं खुलेगा,एम और एल ब्लॉक से भी आ रहे केस,शनिवार को शास्त्री नगर खुलने की खबर अफवाह
– योगेश भारद्वाज
मध्य दिल्ली: मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर को अभी डीकंटेनमेंट नहीं किया जाएगा इस बात की पुष्टि मध्य दिल्ली की डीएम ने खुद की है। शास्त्री नगर में कोरोना काल के चलते अफव्वाहो का बाज़ार गर्म है।नतीज़ा लोग फर्जी न्यूज़ के चलते नुकसान उठा रहे है। अभी पिछले हफ्ते ही शास्त्री नगर के सभी रास्ते खोलने की बात किसी कतिथ यू ट्यूब चैनल पर चल गई जिसके चलते शास्त्री नगर में लोग घरों से निकल आए और लोगो को पुलिस के चालान का शिकार बनना पड़ा। अब फिर ख़बर चली कि शास्त्री नगर शनिवार से खुल जाएगा वो खबर भी फर्जी निकली,जिसकी पुष्टि हो चुकी है।इसलिए एक जिम्मेदार और भरोसेमंद मीडिया संस्थान होने के नाते हम आपको बताना चाहते है।की अप किसी भी अफवाह में मत आइए। कंटेनमेंट ज़ोन के नियमो का पालन कीजिए और सरकारी दिशनिर्देशों को माने। आपको बता दे की अब शास्त्री नगर के एम और एल ब्लॉक से भी केस निकल रहे है।इसलिए अब यहां भी लोकल स्वास्थ परिक्षण ज्यादा किया जाएगा। आपको बता दे इस बात की पुष्टि टाइगर कमांड एक हफ्ते पहले भी कर चुका था कि शास्त्री नगर अभी डीकंटेनमेंट नहीं होने जा रहा लेकिन कुछ कतीथ लोकल यू ट्यूब चैनल पर यह खबर चला बैठे की शनिवार से शास्त्री नगर डीकंटेनमेंट होने जा रहा है। इससे पहले भी यही अफवाह भरी ख़बर फैली थी कि शास्त्री नगर के सभी रास्ते खोल दिए गए है। बरहाल ऐसे लापरवाह कातिथ अफ़्वाहबाजो से बच कर रहिए।घर पर रहिए सुरक्षित रहिए खबर की विश्वसनीयता के लिए देखते रहिए टाइगर कमांड।