दिल्लीशिक्षण

इग्नू करे छात्रों को सेमेस्टर में प्रमोट,AIMF छात्रों के साथ : आसिफ

इग्नू करे छात्रों को सेमेस्टर में प्रमोट,AIMF छात्रों के साथ : आसिफ
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की करोना बीमारी के समय देश गुजर रहा है इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली IGNOU विश्व की सबसे बड़ी डिस्टेंस यूनिवर्सिटी है नई दिल्ली में वहां पर कई छात्र देश के कई प्रदेशों से एम कॉम एम ए बी ए ,बी बी ए बी कॉम अन्य विषयों पर पढ़ाई कर रहे हैं डिस्टेंस इन लैंग्वेज पत्राचार में की जाती है इस यूनिवर्सिटी IGNOU में कई प्राइवेट और कई अन्य सरकारी संस्थान जुड़े हुए जो प्राइवेट संस्थान हैं जो इनकी पढ़ाई के लिए विशेष रूप से अपने यहां टीचिंग व अन्य कंप्यूटर की सुविधा और लाइब्रेरी की सुविधा छात्रों को देते हैं विभिन्न राज्यों में उनके कई प्राइवेट सेंटर बने हुए उन पर भी करोना कि बहुत दिक्कत आ रही है इन्दिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी को चाहिए उनके लिए एक विशेष पैकेज का ऐलान किया जाए साथ में जो छात्र में एमबीए बीबीए B.Com,M.Com और अन्य विषयों पर तैयारी कर रहे हैं उनके पेपर नही लेकर पिछले सेमेस्टर के हिसाब से उनको पास करके अन्य आगे प्रमोट किया जाना चाहिए अगली कक्षाओं में पास कराने चाहिए साथ में जो संस्थान इस इन्दिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं प्राइवेट शिक्षा के केंद्र उनके बीच जो टीचर है और उन में काम करने वाले जो अधिकारी हैं उनको समय अनुसार वेतन दिया जाना चाहिए साथ में इस चीज को इन्दिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी प्रशासन को और वीसी Vice Chancellor को ध्यान में लेने की जरूरत है इन इन सेंटरों को तुरंत चालू किया जाना चाहिए जो देश भर में प्राइवेट संस्थान की सहायता करें साथ में कुछ निजी संस्थान भी सरकार को और विश्वविद्यालय इन्दिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU की मदद करनी चाहिए साथ ही जितने भी छात्र पेपर की तैयारी कर रहे थे उनको पिछले सेमेस्टर के हिसाब से लेकर उनको प्रमोट कर के पास किया जाना । उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट हमेशा छात्रों के साथ और अभिभावकों के साथ खड़ी है मैं मानव विकास संसाधन मंत्री और इन्दिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी प्रशासन को पत्र लिख रहा हूं कि बच्चों के पेपर इस साल प्रमोट कर के पास कर दिया जाना चाहिए साथ ही इनको प्रमोट भी करना आवश्यक है सभी छात्रों के घरों में कोई ना कोई उनका परिवार का सदस्य करुणा की बीमारी से पीड़ित है उन पर बहुत ज्यादा मानसिक और भारी दबाव पड़ा हुआ है वह ना कोई काम कर रहे हैं ना उनका पढ़ाई की तरफ ध्यान है मेरा आप इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर और प्रशासन और केंद्रीय मंत्री को मैं निवेदन करता हूं कि इस साल सभी बच्चों को प्रमोट कर कर पास किया जाना चाहिए मेरी पार्टी और मैं हमेशा बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ हमेशा खड़ी है ।

Related posts

दिल्ली में जहरीली हवा को लेकर , घर बनाने वाले बिल्डरों से 98 लाख का जुर्माना वसूला गया

Tiger Command

भाजपा के जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने छठ पर श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

Tiger Command

द्वारका और पश्चिम विहार के क्लबो,रेस्त्रां और होटलों पर शराब परोशने पर FIR

Tiger Command

1 comment

Ashu kumar July 18, 2020 at 4:13 pm

Punjab main bhi aisa hona chahiye

Reply

Leave a Comment