– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली(टाइगर कमांड)। जिस बिजली के दम पर आम आदमी पार्टी सत्ता में अाई थी। अब उसी बिजली की दरकार बीजेपी को भी को भी नगर निगम चुनावों में अपना करंट जारी रखने के लिए और आम आदमी पार्टी को झटका देने के लिए कल से दिल्ली बीजेपी बिजली जन आंदोलन शुरू करेगी। जिसके लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में आज प्रदेश भाजपा कार्यलय में बैठक हुई जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के आलावा प्रदेश पदाधिकारी, विधायक एवं जिला अध्यक्ष आदि सम्मिलित हुये।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने घोषणा की कि आज दिल्ली में सभी वर्गों के लोग बिजली बिलों को लेकर परेशान हैं। लाॅकडाउन के दौरान उद्योग एवं व्यापार ठप्प रहे पर फिक्सड चार्ज एवं अन्य अधिभारों के कारण इन्हें मोटे-मोटे बिल मिल रहे हैं और न जमा करने पर बिजली काटने के नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसी तरह साधारण घरेलू उपभोक्ताओं को एवरेज बिल भेजे जा रहे हैं और बिलिंग इस तरह हो रही है की उन्हें किसी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा। गत सप्ताह भाजपा ने आरडब्ल्यूए, टेªडर्स एसोसिएशन एवं इन्डट्रीयल एसोसिएशनों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से वार्ता की थी जिसमें सभी ने अपनी समस्यायें रखीं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने घोषणा की कि जनता की समस्याओं को लेकर दिल्ली भाजपा कल से बिजली जन आंदोलन प्रारम्भ करेगी। इस आंदोलन का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल करेंगे और युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव कार्यक्रम के सह-संचालक होंगे।