– वरिष्ठ संवाददाता
नईदिल्ली (टाइगर कमांड)। दिल्ली के एलजी अनिल बैजल के आदेशों पर आज दिल्ली सरकार के कई सीनियर आईएएस-दानिक्स अफसरों के ट्रांसफर/पोस्टिंग आर्डर जारी किए गए।
इसमें इनमें दिल्ली के उप-राज्यपाल की स्पेशल सेक्रेेटरी 2003 बैच की एजीएमयूटी कैडर सीनियर आईएएस अधिकारी स्वाति शर्मा भी ट्रांसफर किया गया है। उनको दिल्ली नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। जबकि इसके अलावा उप-राज्यपाल अनिल बैजल के आदेशों पर कई सीनियर आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है, वह सभी दिल्ली सरकार के ट्रेड एंड टैक्सेस विभाग में बतौर स्पेशल सेक्रेटरी ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें 2006 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी लालटिनखूमा फ्रैंकलीन जिनकी अभी पोस्टिंग अवेटिंग है। वहीं, 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी अजीमुल हक को चीफ विजिलेंस ऑफिसर , दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि वह गृह विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी और ट्रेड एंड टैक्स (T&T) विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। इसके अतिरिक्त 2011 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी गौरव सिंह राजावत को भी ट्रेड एंड टैक्सेस (T&T) विभाग में बतौर स्पेशल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है। गौरव सिंह राजावत दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में बतौर ओएसडी कार्यरत थे।
एलजी के आदेशों पर 1997 बैच के दानिक्स अधिकारी और स्पेशल कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) का भी ट्रांसफर कर उनको ट्रेड एंड टैक्सेस विभाग में तुरंत प्रभाव से स्पेशल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है।