अंतरराष्ट्रीयसंसद

ईरान ने भारत को दिया झटका,चाबहार पर  India को बाहर करके China से की 400 अरब डॉलर की डील

नई दिल्ली :  ईरान ने भारत को भारत को झटका देते हुए चीन के साथ वो करारा किया है। जो पहले भारत के साथ था। ईरान ने भारत को चाबहार रेल परियोजना से बाहर करते हुए चीन के साथ 400 अरब डॉलर की डील करने की ओर कदम बढ़ाये हैं। महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक ईरान के रेलवे ने कहा है हम भारत की मदद के बिना ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे। ईरान की इस घोषणा को भारत के लिए बड़ा कूटनीतिक झटका माना जा रहा है।
चाबहार रेल परियोजना से बाहर करते हुए चीन के साथ 400 अरब डॉलर की डील करने की ओर कदम बढ़ाये हैं। ईरान ने कहा है कि करार के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी इंडिया इस प्रोजेक्ट के लिए निधि नहीं दे रहा है, इसलिए ईरान खुद ही चाबहार रेल परियोजना को पूरा करेगा। ईरान की इस घोषणा को भारत के लिए बड़ा कूटनीतिक झटका माना जा रहा है। गौरतलब है कि सन 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईरान की यात्रा की थी जिस दौरान चाबहार करार पर हस्‍ताक्षर हुआ था। पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 1.6 अरब डॉलर का निवेश होना था। इस प्रोजेक्ट के लिए इरकान के इंजीनियर ईरान गए थे लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से भारत ने रेल परियोजना पर काम को शुरू नहीं किया। अमेरिका ने चाबहार बंदरगाह के लिए राहत दे रखी है लेकिन उपकरणों के आपूर्तिकर्ता नहीं मिल रहे हैं। वैसे भी भारत ने पहले से ही ईरान से तेल का आयात बहुत कम कर दिया है।

Related posts

भोपाल के मेपकास्ट में स्थापित होगा अं​तरिक्ष इंक्युबेशन सेंटर

Tiger Command

योग महोत्सव के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का 100 दिन का काउंटडाउन शुरू

Tiger Command

मुम्बई नही अब मुम्ब्रा बन रही पैसे वालों की,क्या आयकर विभाग है सक्रिय?

Tiger Command

Leave a Comment