बिहार

बिहार चुनावों कि तिथि को आगे करे चुनाव आयोग : आसिफ

नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की बिहार में पिछले 12 जुलाई को ही रिकॉर्ड 1226 कोरोना केस निकलने से जाहिर होता है कि बिहार में महामारी अपने चरम पर है। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर में बिहार विधानसभा चुनाव कराना देश और समाज हित में नहीं होगा। इसलिए उनकी पार्टी मांग करती है।की बिहार में चुनाव बजाय अक्टूबर के फरबरी माह में कराए जाएं। आसिफ ने कहा कि इसके लिए एक पत्र उन्होंने चुनाव आयोग को लिखा है। की बिहार में कोरोना को लेकर काफी हालात खराब है। इसलिए बिहार चुनाव अक्टूबर कि जगह फरबरी में कराए जाएं। गौरतलब है कि बिहार चुनावों को लेकर सरगर्मी काफी तेज हे और राजनैतिक दल बिहार चुनावों को लेकर तेयारी में लगे हुए है।लेकिन इन लोगो को बिहार की जनता की बिलकुल भी परवाह नहीं है।लेकिन ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट बिहार के लोगो के साथ है।इसलिए पार्टी की मांग है कि बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर कि जगह फरबरी 2021 में कराया जाए।जिससे लोगो को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके।

Related posts

बिहार में टूटा भानुमती का कुनबा, बीपीए गठबंधन ही दे सकता है बिहार में मजबूत सरकार : आसिफ

Tiger Command

‘Can take pride in that’: MSK Prasad reveals why Virat Kohli was chosen as MS Dhoni’s successor

cradmin

Indian agencies point to Pak link in anti-CAA protests

cradmin

Leave a Comment